Kajal Aggarwal Biography in hindi – काजल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 की हिंदी फिल्म क्यूं … हो गया ना! में मुख्य अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की दोस्त के रूप में एक छोटी सहायक भूमिका के रूप में की। तेलुगु फिल्म चंदामामा उनकी पहली बड़ी सफल फिल्म बनी। 2009 में “मगधीरा” जो तेलुगु सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, उन्होंने युवरानी मित्रविंदा देवी और इंदिरा की भूमिका निभाई … “जन्म: 19 जून, 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की ब्रांड एंबेसडर हैं।तमिल में उनकी पहली बड़ी फिल्म अभिनेता भरत के साथ “पझनी” थी, लेकिन तमिल उद्योग में उनकी बड़ी सफलता सूर्य के साथ मत्रान और विजय के साथ थुप्पक्की के माध्यम से थी।
काजल अग्रवाल एक बेहद खूबसूरत भारतीय अभिनेत्री है और जो न केवल शानदार अभिनय करती है बल्कि सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फोल्लोवेर है जिसकी वजह से वो सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेत्रियों से में से एक है | काजल ने अपना कैरियर जो है वो प्राथमिकता से तेलुगु और तमिल फिल्मो में स्थापित किया है तो चलिए इस खूबसूरत अभिनेत्री के जीवन के बारे में जानते है कुछ बाते आज की हमारी इस खास पोस्ट “ Kajal Aggarwal Biography in hindi “ में और साथ ही उनके जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे में भी हम बात करेंगे |
Table of Contents
Kajal Aggarwal Biography in हिंदी |Family and education / परिवार और शिक्षा
Kajal Aggarwal का जन्म 19 June 1985 को मुंबई में हुआ और इनके पिता विनय अग्रवाल एक उद्यमी है और माता एक हलवाई | काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो खुद भी एक अभिनेत्री है और कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मो के काम कर रही है | काजल ने St. Anne’s High School जो कि मुंबई का एक बेहतरीन स्कूल है से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा ली है और उसके बाद काजल अग्रवाल ने K.C. College मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन Mass Media स्ट्रीम में पूरी की | उसके बाद काजल ने loreal के साथ जब वो college के फाइनल इयर में थी तब मोडलिंग में कदम रखा और acting से पहले वो Brand Management में MBA करना चाहती थी |
Kajal Aggarwal Biography in Hindi|Career,struggle and success / कैरियर,संघर्ष और सफलता
– Kajal Aggarwal ने अपने acting कैरियर की शुरुआत bollywood की एक फिल्म “ क्यों हो गया ना “ से 2004 में की | वर्ष 2007 में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म तेजा में काम किया लेकिन वो फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन अगले ही साल 2008 में इन्होने चंदामामा नाम की तमिल फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही ही थी साथ ही उसे आलोचकों की तरफ से भी अच्छे रिव्यु मिले इसके बाद काजल ने एक दो और फिल्मो में काम किया लेकिन कम समय के रोल होने की वजह से फिल्मे सफल होने की बाद भी काजल को इसका बहुत अधिक फायदा नहीं मिला | इसके बाद 2009 में काजल की मगधिरा नाम की फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मो के कमाई के लिहाज से पीछे छोड़ दिया और जिसकी वजह से काजल अग्रवाल का कैरियर का ग्राफ भी काफी उपर आ गया और उनकी गिनती मुख्य कलाकारों में होने लगी |
Kajal Aggarwal Biography in hindi Interesting facts / रोचक तथ्य
Kajal Aggarwal स्वाभाव से बेहद चुलबुली है और उनके बारे में कुछ और जानकारी निम्न है –
- काजल ने साउथ इंडियन फिल्मो में अधिक सक्रियता के साथ काम किया है |
- एक बात काजल अग्रवाल ने FHM मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया लेकिन बाद में मैगजीन ने काजल की टॉपलेस फोटो अपने कवर पेज पर छापी जिसके लिए विवाद हुआ क्योंकि काजल के अनुसार उन्होंने ऐसी कोई फोटो को शूट में दिया ही नहीं और उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गयी है |
- मगधीरा उनके कैरियर की उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है | उस समय इस फिल्म ने कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया था |
- काजल अग्रवाल के घर का नाम काजू है |
- काजल ने अब तक शादी नहीं की है |
Social Profiles – Facebook . Google Plus , Instagram , Youtube
तो ये है Kajal Aggarwal biography in hindi और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट से hindi biography Update पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते है |
Read more…
1 thought on “बेहद खूबसूरत काजल अग्रवाल की जिन्दगी का सफ़र| Kajal Aggarwal Biography in hindi”