अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा की जीवनी 2024| Barack Hussein Obama Hindi biography

Barack Obama Hindi biography 
Barack Hussein Obama Hindi biography 

Barack Hussein Obama Hindi Biography

 

Family and General informPation – Barack Obama  का जन्म 4 अगस्त 1961 को हवाई के Honolulu में हुआ और ओबामा राजनीति में आने से पहले एक वकील और एक टीचर थे | उन्हें बतौर State Senate 1994 में चुना गया था और US Senate के तौर पर उन्हें 2004 के इलेक्शन में भारी मतों से जीत हासिल हुई |

images?q=tbn:ANd9GcQQ0s8BCR8nqhyWB1XcptBsr508h6nIXzBn2A&usqp=CAU Barack Hussein Obama Hindi biographyBarack Obama का पूरा नाम है Barack Hussein Obama II और इनकी माँ Ann Dunham का जन्म आर्मी बेस में कंसास नाम की जगह पर हुआ था और ओबामा के पिता जो है वो पशुपालन का काम करते थे बकरिया चराया करते थे लेकिन उन्हें बाद में पढने के लिए स्कालरशिप मिली जिसके चलते वो हवाई में college की पढाई के लिए आ गये जिसके उनके साथ पढने वाली Ann Dunham के साथ इनकी मुलाकात हुई |

बाद में दोनों ने 2 Feb 1961 को शादी करली और शादी के छह महीने बाद ही Barack Obama का जन्म हुआ | Barack Hussein Obama Hindi biography

Obama and his father| Barack Hussein Obama Hindi biography

ओबामा के पिता Obama Sr. से ओबामा का कोई खास जुड़ाव नहीं रहा है क्योंकि बचपन में ही जब वो बहुत छोटे थे तभी उनके पिता Massachusetts शिफ्ट हो गये थे क्योंकि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करनी थी जिसकी वजह से उनके माता और पिता कुछ ही महीनो में अलग हो गये थे और बाद में सन 1964 में उन्होंने तलाक ले लिया | जिसके बाद वो केन्या लौट गये |

9k= Barack Hussein Obama Hindi biography

Obama Sr. से तलाक लेने के बाद ओबामा की माँ ने इंडोनेशिया के ही एक छात्र Lolo Soetoro जो University of Hawaii में उनके साथ था से शादी की जिसके बाद ओबामा की एक बहन का जन्म हुआ जिसे हम Maya Soetoro के नाम से जानते है लेकिन बाद में ओबामा को उनकी माँ Dunham ने अपने माता पिता के पास वापिस हवाई भेज दिया था क्योंकि इंडोनेशिया में उन्हें अपने बेटे की एजुकेशन और सुरक्षा के बारे में फ़िक्र थी |

उस समय के हालात ही ऐसे थे कि ऐसा करना पड़ा जबकि बाद में ओबामा की माँ और बहन भी उनके पास शिफ्ट हो गये |

आइये जानते है Barack Obama’s Education / शिक्षा  के  बारे में Barack Hussein Obama Hindi biography में 

ओबामा जब अपने नाना और नानी के पास थे तब उन्होंने  Esteemed Punahou Academy में एडमिशन लिया लेकिन उनके लिए यह दिन बहुत ही मुश्किल भरे थे क्योंकि उनकी क्लास में उनके समेत केवल 3 काले बच्चे थे जिसकी वजह से क्लास में उन्हें बेहद चिढाया जाता था और उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता था |

ओबामा ने अपने बाद के जीवन में जब अपने college life के बारे में बात की है तो उन्होंने बताया कि “ कैसे कभी कभी वो बाथरूम के शीशे के सामने खड़े हो जाते थे और देखा करते थे कि आखिर क्या ऐसा है जो मेरे साथ गलत है और लोग मुझसे इस तरह का दोगला बर्ताव करते है |” Barack Obama 1979 में ग्रेजुएट हो गये थे |

ओबामा ने अपने पिता को उनके माता पिता के अलग हो जाने के बाद केवल एक और बार देखा था जब वो किसी काम की वजह से 1971 में थोड़े समय के लिए हवाई आये थे और उस बारे में याद करते हुए ओबामा कहते है कि मुझे हमेशा उनकी कमी रही थी केवल इस सेंस में कि बाकि लोगो के माता और पिता दोनों होते थे जबकि मेरे पिता मेरे लिए एक पहेली की तरह ही रहे है |

Barack Obama के पिता का देहांत 24 Nov 1982 को एक दुर्घटना में हो गया था जबकि इसी साल उन्होंने अपने जॉब भी खो दी थी क्योंकि 1981 में भी हुई एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों पैर खो दिए थे |

images?q=tbn:ANd9GcS8QB7PsQu3tOOboWu937caq5T8jpkau4q bA&usqp=CAU Barack Hussein Obama Hindi biography

ओबामा ने इसके बाद  Los Angeles के एक college में एडमिशन लिया जिसके कुछ समय बाद उन्हें Columbia University New York में ट्रान्सफर कर दिया गया था और जन्हा उन्होंने political science में डिग्री ली और यह 1983 का समय था | इसके बाद उन्होंने दो साल बिज़नस सेक्टर में काम किया और फिर 1985 में वो शिकागो में शिफ्ट हो गये जन्हा उन्होंने community organiser के तौर पर काम किया |

इसके बाद ओबामा ने Trinity United Church of Christ को ज्वाइन कर लिया और साथ ही केन्या अपने रिश्तेदारों के यंहा भी विजिट किया जन्हा वो अपने पिता की कब्र वाली उस जगह  पर भी गये जन्हा उनके पिता और उनके दादा की कब्र थी  | barack obama ने इस बारे में लिखा है कि “ मैं एक लम्बे समय तक उन दोनों कब्रों की बीच बैठा रो रहा था और मैंने एक जिन्दगी में कई रंग देखे है वो भी जब मैं अमेरिका में था एक काले लड़के के तौर पर जब मैंने कई मुश्किलें झेली और एक उम्मीद जब मैं शिकागो में था और यह सब एक सागर दूर धरती के इस छोटे हिस्से से जुड़ा हुआ है |”

केन्या से लौटने के बाद barack obama ने 1988 में हार्वर्ड स्कूल को ज्वाइन किया और इसके अगले साल उन्होंने एक कानूनी फर्म को ज्वाइन कर लिया जन्हा उनकी मुलाकात Michelle Robinson से हुई जो खुद एक वकील थी |  यंहा से ओबामा की लव लाइफ शुरू होती है क्योंकि जल्दी ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया | obama को feb 1990 में पहला अफ्रीकन अमेरिकन एडिटर भी चुना गया हावर्ड लॉ रिव्यु के लिए और 1991 में वो हावर्ड से ग्रेजुएट हो गये |

Z Barack Hussein Obama Hindi biography

Obama as Lawyer / वकील के तौर पर काम करना  आइये जानते है – Barack Hussein Obama Hindi biography  में 

 लॉ स्कूल के बाद civil rights lawyer की प्रैक्टिस के लिए एक फर्म के साथ शिकागो में जुड़ गये और यंहा इन्होने पार्ट टाइम बच्चो को University of Chicago Law School  में लॉ पढ़ना भी शुरू कर दिया |

यह इन्होने 1992 से 2004 तक किया और धीरे धीरे लेक्चरर के तौर पर पढ़ाते हुए प्रोफेसर के पद पर पहुँच गये | Oct 3 1992 को barack obama में michelle से शादी कर ली और kenwood में शिफ्ट हो गये | शादी के बाद obama के घर में दो बेटियां हुई मालिया जो 1998 में हुई और शाशा जो 2001 में पैदा हुई |

Barack Hussein Obama Hindi biography में उनके राजनीति में उनका योगदान 

Obama in politics / राजनीति में बराक ओबामा 

राजनीति में barack obama में कैसे आये अब इस बारे में बात करते है असल में obama ने अपनी ऑटोबायोग्राफी पब्लिश की थी Dreams from My Father: A Story of Race and Inheritance और यह 1995 में पब्लिश हुई थी और इसे बहुत प्रसंशा मिली थी |

जिसके बाद यह कुल 25 भाषाओँ में प्रकाशित हुई थी | और बाद में इसका दूसरा adition 2004 में प्रकाशित हुआ था और इसकी audio album जिसे खुद obama द्वारा narrate किया गया था को ग्रैमी अवार्ड भी मिला था |

ओबामा में वकील के पेशे ने इन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया और इन्होने 1996 का state senator का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की | फिर 2004 में इन्होने US senator के लिए चुनाव लड़ा जिसमे इन्होने जीत हासिल की और US senator बन गये और ऐसा करने वाले तो तीसरे अफ्रीकन अमेरिकन हो गये |

Barack Obama Hindi biography 
Barack Hussein Obama Hindi biography 

Obama as president / राष्ट्रपति चुनाव और बराक ओबामा 

इसके बाद ओबामा ने एक दूसरी किताब भी लिखी जिसका नाम था The Audacity of Hope: Thoughts on Reclaiming the American Dream और इस किताब में उनके अमेरिका के लिए जो vision थे उस बारे में लिखा गया था और थोड़े ही दिनों बाद यह किताब New york times और amazon वेबसाइट पर bestseller की श्रेणी में आ गयी |

 February 2007 में obama में जब घोषणा की कि वो 2008 में होने वाले प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे तो यह खबर उस समय हैडलाइन बन गयी थी और obama डेमोक्रेटिक पार्टी की और से चुनाव लड़ने वाले थे |

 November 4, 2008 में barack obama ने अपने प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को पीछे छोड़ते हुए चुनाव में बड़ी जीत हासिल की और प्रेसिडेंट का चुनाव जीत लिया और पहले ऐसे अमेरिकन राष्ट्रपति बने जो अफ्रीकन अमेरिकन हो |

इसके बाद barack obama ने अपने कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद 2012 में फिर से राष्ट्रपति चुनाव को लड़ा और एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव को जीत लिया |

ओबामा ने अपने कार्यकालों में कई साडी उपलब्धिया हासिल की है और वन्ही अपने काम के लिए खूब आलोचना भी सही है लेकिन फिर भी एक चीज है जिसके लिए अमेरिका उन्हें हमेशा याद रखेगा वो है पाकिस्तान के अंदर सील कमांडो की मदद से अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान के अंदर जाकर रात में ऑपरेशन को अंजाम दिया और ओसामा को मार गिराया और यह एक तरह से 9/11 के हमले का जवाब था |

तो ये है  Barack Hussein Obama Hindi biography और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट से hindi biography Update पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते है |

हमने ऊपर Barack Hussein Obama Hindi biography में  बराक ओबामा जी के राजनितिक जीवन और उनके योगदान के बारे में पढ़ा|

Barack Hussein Obama Hindi biography
Barack Hussein Obama Hindi biography 

Barack Hussein Obama Hindi biography  आप को कैसी लगी और इस आर्टिकल में कोई सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताये \

और पढ़े /..

Dhaakad Review कंगना रणौत: फियरलेस कंगना की उमा थर्मन बनने की नाकाम कोशिश, निर्देशन में मात खा गई ये एक्शन थ्रिलर

पढ़िए खूबसूरत कैटरीना कैफ की जिन्दगी के पहलू | Katrina Kaif biography in hindi

Leave a Comment