Essay on Pollution in Hindi| प्रदूषण एक समस्या पर निबंध

 Short essay on Pollution a problem In Hindi| प्रदूषण एक समस्या

प्रस्तावना : Essay On Pollution of Environment मानव के अविष्कारों के युग में मानव को जहां कुछ वरदान मिले है, वही पर कुछ अभिशाप भी मिले हैं। जिसमे प्रदूषण  एक बहुत बड़ा अभिशाप बन कर हमारे सामने खड़ा है | यह अभिशाप विज्ञानं की कोख से जन्मा है और इस अभिशाप को सहने के लिए मानव और साथ ही साथ जिव -जंतु भी मजबूर है | प्रौद्योगिक उन्नति की आधुनिक दुनिया में, प्रदूषण एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बन गया है | जो की पृथ्वी पर  जीवन को प्रभावित कर रहा है | 

इस आधुनिक युग में मानव के द्वारा किये जा रहे नए – नए अविष्कार से पुरे पर्यावरण का सन्तुलन पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है | जिसका परिणाम आज हमारे सामने है की कही पर ग्लेसियर पिघल रहे है तो कही पर ओला , भूस्खलन , बाढ़ , और तबाही देखने को मिलता है | 

essay on Pollution
Essay on Pollution

प्रदूषण का अर्थ | Meaning of pollution

प्रदूषण का अर्थ है पर्यावरण के अंदर  दुषक पदार्थो के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं| प्रदूषण का प्रायः अर्थ यह है की – जिसमे हवा , पानी ,मिट्टी और अन्य आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना जिसके कारण सजीवों के ऊपर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

प्रदूषण के प्रकार | Types of pollution

वैसे तो प्रदूषण कई प्रकार का होता है| परन्तु जिससे सजीव और पारिस्थितिक तंत्र के ऊपर विशेष प्रभाव पड़ता है उसमे  – वायु-प्रदूषण, जल-प्रदूषण और ध्वनि-प्रदूषण प्रमुख रूप से है |

वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण ,भू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण | सभी प्रकार के प्रदूषण निस्संदेह पूरे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर रहे हैं अत: जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं | मनुष्य  के मूर्ख आदतों से पृथ्वी पर हमारी स्वाभाविक रूप से सुंदर वातारण दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है |

 वायु प्रदूषण| Essay on air pollution in Hindi

वायु-प्रदूषण सबसे अधिक महानगरों में क्यों की महा नगरों में सबसे अधिक है क्यों की महानगरों में कल – कारखने 24 घण्टे चलते है जिससे जहरीले धुएं निकल कर वायु को प्रदूषित करते है जिससे स्वास की अनेको बीमारियां जन्म लेती है |

वाहनो के बढ़ती संख्या की वजह से उत्पन्न हानिकारक और ज़हरीली गैसों का उतसर्जन, कारखाने और खुले में आग जलाना, वायु प्रदुषण के मुख्य कारण हैं | जीवन को बेहतर बनाने की भीड़ में, हर कोई अपने आसान दैनिक दिनचर्या के लिए अच्छी तरह से संसाधन चाहता है|

 लेकिन वे अपने प्रकृतिक परिवेश के बारे में जरा सा भी नहीं सोचते | ज्यादातर वायु प्रदूषण रोजमर्रा की सार्वजनिक परिवहन के द्वारा  होता है |

कार्बन डइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड विषैली गैसें है जो की वायु को प्रदूषित करती है और वातारण में ऑकसीजन के स्तर को कम कर रहीं हैं |

उत्पादक कारखानें भी लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, वायु प्रदूषण के लिए बड़ा योगदान कर रहीं है | निर्माण प्रकिया के दौरान कारखानों के व्दारा कुछ विषाक्त गैसें, गर्मी और ऊर्जा रिलीज होती है |

कुछ अन्य आदतें जैसे की खुले स्थान पे घरेलु कचरे को जलाना आदि भी हवा की गुणवत्ता बिगाड़ रहीं हैं | वायु प्रदूषण इंसान और जानवरों में फेफडों के कैंसर सहित अन्य सांस की बीमारियां उतन्न कर रहीं हैं |

जल प्रदूषण| Essay on pollution of water 

धीरे-धीरे समुद्री जीवन का गायब होना वास्तव में मनुष्य और जानवरों की आजीविका पर असर डालेगा | कारखानों, उद्योगो, सीवेज सिस्टम और खतों आदि कि हानिकारक कचरे का सीधे तौर पे नदियों, झीलों और महासागरों के पानी के मुख्य स्त्रोत में मिलाना ही जल का दूषित करने का कारण है | दूषित पानी पीना गंभीर स्वास्थ्य संबंधी विकार उत्पन्न  करता है |जल प्रदूषण भी एक बड़ा मुद्दा है जो सीधे समुद्री जीवन को प्रभावित करता है| क्योंकि वे अपने उत्तरजिीविता के लिए केवल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों पर निर्भर रहते हैं|

ध्वनि प्रदूषण| Essay on pollution of Noise 

मनुष्य और सजीव जातियों को शांत वातावरण सबसे अनुकूलित वातावरण है परन्तु इस आधुनिक समय में कल – कारखानों , मोटर बाइक , लाऊड स्पीकर  आदि से निकलने वाले आवाजों से  सजीव जातियों के ऊपर ध्वनि प्रदूषण का विशेष प्रभाव पड़ा है | जिससे उनके कर्णभेदक ध्वनि ने मानसिक तनाव सुनाने की क्षमता पर विशेष प्रभाव पड़ा है और नयी – नयी बीमारियों को जन्म दिया है |

भू प्रदूषण | Essay on Soil pollution

उर्वरक, कवकनाशी, शाकनाशी, कीटनाशकों और अन्य कार्बनिक यौगिकों के उपयोग के कारण मृदा प्रदूषण होता है |यह परोक्ष रूप से हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है क्योकि हम मिट्टी में उत्पादित खाद्य सामग्री खाते हैं |

प्रदूषण की समस्या और समाधान निबंध हिंदी में |Essay on pollution of environment and solution essay in Hindi

प्रदूषणों के दुष्परिणाम | Side effects of pollution 

ऊपर के प्रदूषण के कारन मनुष्य के स्वास्थ्य जीवन को बहुत ज्यादा खतरा पैदा हो गया है | मनुष्य खुली हवा में साँस लेने की तरस गया है 

मनुष्य खुली हवा में लंबी सांस लेने तक को तरस गया है गंदे पानी के कारण बहुत सारी बीमारियां फसलों में चली जाती हैं जिसके बाद उन फसलों का उपयोग करके मनुष्य घातक बीमारियों को न्योता देता है वायु प्रदूषण का सबसे अच्छा उदाहरण भारत के लिए भोपाल गैस रिसाव में देखने को मिलता है गैस कारखाने से रिसी गैसों के कारण कई हजार लोग मारे गए और यहां तक कि जो जिंदा रहे उनको अपंगता ने गठित कर लिया ग्रसित कर लिया

 प्रदूषण के कारण शक्ति की दिनचर्या भी बदल जाते हैं प्रकृति में प्रदूषण के कारण विशेष बदलाव होता है इसका परिणाम यह होता है कि न तो समय पर वर्षा होती है ना समय पर सकती है नहीं समय पर गर्मी होती है सरबजीत और वर्षा का ठीक समय पर ना होना इनके चक्कर में परिवर्तन प्रदूषण का उपयुक्त उदाहरण बना हुआ है जिसका परिणाम मनुष्य को समय-समय पर होना ही पड़ता है

प्रदूषण के कारण |Causes of pollution

प्रदूषण को बढ़ावा देना और प्रकृति संतुलन का बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण है बच्चों को अंधाधुन काटने से मौसम तत्व में परिवर्तन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हरियाली ना होना जिससे कि प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नहीं रहता प्रदूषण को बढ़ाने में उद्योग इंडस्ट्रीज वैज्ञानिक संसाधन का अत्यधिक इस्तेमाल प्रदूषण के बढ़ते हुए कारण हैं

प्रदूषण सुधार के उपाय| Pollution improvement measures

भारी मशीनरी, वाहन , रेडियो, टीवी, स्पीकर आदि व्दारा उत्पन्न ध्वनी, ध्वनी प्रदूषण के कारण है | जो की सुनने की समस्याओ और कभी कभी बहरापन का करण बनती हैं | हमें प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए | प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है जिससे की हम एक स्वस्थ्य और प्रदुषण मुक्त वातावरण पा सके |

Essay on pollution में आप प्रदुषण कैसे होता है प्रदुषण के घातक परिणाम और प्रदुषण से कैसे निजात प् सकते इस इसके बारे में पढ़ा| मझे उम्मीद है की आप को Essay on pollution में प्रदुषण के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | 

Essay on pollution पर आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते है |

Read more…!

Bhagat Singh Story , Biography & Quote in Hindi | भगत सिंह जीवन परिचय व अनमोल वचन हिन्दी

2 thoughts on “Essay on Pollution in Hindi| प्रदूषण एक समस्या पर निबंध”

Leave a Comment