IND vs SL 2nd t20 Highlights: श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया, भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव -50 काम न आया

India vs Sri Lanka (IND vs SL) 2nd t20 Highlights: दूसरे t-20 मुकाबले में  भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है। इस मैच में श्रीलंका ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का विशाल  लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई।

इस मैच में भारत बहुत जी जबरदस्त खेल दिखते हुए केवल 190 रन ही बना पाई | जिसमे सुर्या और अक्षर के 50 रन भारत को जितने में काम न आई | हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है|

मैच में क्या हुआ?
टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। दूसरे ओवर में अर्शदीप ने 19 रन लुटा दिए और यहीं से श्रीलंका की पारी ने तेज रफ्तार पकड़ ली। कुशल मेंडिस 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक श्रीलंका का स्कोर 80 रन हो चुका था। हालांकि, अगले ही ओवर में भानुका राजपक्षे भी दो रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद पथुम निशांका भी 33 रन बनाकर आउट हो गए। धनंजय डीसिल्वा भी कुछ खास नहीं कर पाए और तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चरिथ असालंका ने 19 गेंद में 37 रन बनाकर श्रीलंका की वापसी कराई। अंत में श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने 22 गेंद में 56 रन की पारी खेली और श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया।

विशाल लछय का पीछा करते हुआ भारत की शुरुवात बहुत ही ख़राब हुई | मात्र 21 रन पर भारत के 3 विकेट गिर गए , हार्दिक भी ज्यादा कुछ न कर सके और मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए | 34 रन पर भारत के चार विकेट गिर चुके थे। उसके बाद सुर्या और अक्षर ने पारी को सभाला और दोनोने अपने अर्ध शतक पूरा किया | लेकिन अंत में सूर्यकुमार और अक्षर दोनों आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के साथ ही भारत मैच हार गया। हालांकि, आखिरी ओवर तक भारत के जीतने की उम्मीद बनी हुई थी।

IND vs SL 2nd t20 Highlights –मावी ने भी अपना दम दिखाया और वापसी करने की कोशिश की लेकिन काम न आई | शिवम मावी और अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर भारत के जीतने की उम्मीदें कायम रखी हैं। दोनों बहुत तेजी से रन बना रहे हैं और टीम इंडिया अभी भी मैच में बनी हुई है। भारत का स्कोर छह विकेट पर 180 रन के पार जा चुका है। अब टीम इंडिया को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत है।

IND vs SL 2nd t20 Highlights: सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक

अक्षर पटेल के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अपना तेज़ अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 33 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। अक्षर और सूर्यकुमार के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है और ये दोनों मैच में टीम इंडिया को वापस ले आए हैं।

IND vs SL 2nd t20 Highlights: अक्षर पटेल का अर्धशतक

पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर 20 गेंद में अपना 50 पूरा कर लिया है। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया मैच में वापस आ गई है।

IND vs SL 2nd t20 Highlights: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

दीपक हुड्डा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा। वनिंदू हसरंगा ने उन्हें धनंजय डीसिल्वा के हाथों कैच कराया। दीपक हुड्डा ने 12 गेंद में नौ रन बनाए। अब भारत के लिए जीत बहुत मुश्किल दिख रही है। सूर्यकुमार यादव के अलावा अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। इन दोनों के लिए लक्ष्य का पीछा करना बहुत मुश्किल होगा।

IND vs SL 2nd t20 Highlights

Sri Lanka won by 16 runs

IND vs SL 2nd t20 Highlights

IND vs SL 2nd t20 Highlights

IND vs SL 2nd t20 Highlights

IND vs SL 2nd t20 Highlights

न्यूज़ सोर्स

अमर उजाला

और भी पढ़े___

IND vs SL 1st t20 Highlights: डेब्यू मैच में शिवम मावी ने चार विकेट के दम पर इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनो से हराया

Leave a Comment