IND-W vs AUS-W T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय महिला टीम की दूसरी हार, शेफाली का अर्धशतक गया बेकार

IND-W vs AUS-W T20 Score News in Hindi: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। पांच मैचों की सीरीज में भारत 1 और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 से आगे हो गई है।

IND-W vs AUS-W T20 Score News in Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 T-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार (14 दिसंबर) को खेला गया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 21 रन से जित गई । मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवाकर  172 रन का स्क्रोए खड़ा किया । जवाब में महिला क्रिकेट टीम इंडिया निर्धारित  20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। पांच मैचों की शृंखला   में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे हो गई है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला इसी मैदान पर 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन्होने  41 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने अपनी पारी में कुल छह चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि, शेफाली का यह अर्धशतक बेकार हो गया और टीम इंडिया को जीत हासिल करा पाई  ।

हरमनप्रीत कौर नहीं खेल पाईं बड़ी पारी

शेफाली वर्मा के बाद देविका वैद्य मात्र एक रन बनाकर गार्डनर की गेंद पर उनको ही कैच थमा बैठीं। भारती  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष भी मात्र एक रन बनाकर गार्डनर की गेंद पर सदरलैंड को कैच थमा बैठीं।

कप्तान हरमनप्रीत  से आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर को मेगन सट ने सदरलैंड के हाथों कैच करा दिया। हरमनप्रीत ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 25 और अंजली सरवानी दो रन बनाकर नाबाद रहीं। राधा यादव चार रन बनाकर आउट हुईं।

नहीं चला मंधाना और जेमिमा का बल्ला

भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 10 गेंद खेलने के बाद केवल पर एक रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें डार्सी ब्राउन ने सदरलैंड के हाथों कैच कराया। मंधाना के बाद पांचवें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्ज पवेलियन का रास्ता दिखाया | जेमिमा 11 गेंद पर मात्र 16 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने तीन चौके लगाए। उन्हें डार्सी ब्राउन ने एलबीडब्ल्यू पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एलिस पैरी और ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की बात करें तो टीम की तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। उसके लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उन्होंने 47 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद पर 41 रन की  पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं, बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 30 रन बनाए।

एश्ले गार्डनर सात और निकोल कैरी छह रन बनाकर आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड, ताहिला मैक्ग्रा और एलिसा हिली एक-एक रन ही बना सकीं। एलाना किंग सात और मेगन सट एक रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए।
और पढ़ें…

Ind Vs Ban 1st Test Day 1 Live Cricket Score: बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा

IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, सहवाग समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा, कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े

इशान किशन ने खुलासा किया कि जब वह एक छक्के के साथ शतक तक पहुंचना चाहते थे तो विराट कोहली ने उनसे क्या कहा था

न्यूज़ सोर्स 

Leave a Comment