विराट कोहली जीवन परिचय | Virat Kohli Biography – Career ,wife ,children |

विराट कोहली
विराट कोहली

 विराट कोहली ( Virat  kohli )  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक है |विराट कोहली किसी नाम के मोहताज नहीं है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अमिट छाप छोड़ी है|

  विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में खेलते हैं,इनकी शादी,भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है | विराट कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाजों में इनको विशेष स्थान प्राप्त है |

विराट कोहली की निजी जानकारी ( Virat Kohli Personal Information )

महत्वपूर्ण बिंदु ( Important Points ) जानकारी ( Information )
नाम (Name ) विराट कोहली
उपनाम (Nickname ) चीकू
जन्म (Born) & उम्र (Age) नवंबर 05, 1988 (32 वर्ष)
जन्म स्थान  Birth Place दिल्ली Delhi
ऊंचाई  Height 5 फीट 9 इंच (175 सेमी)
पत्नी  wife अनुष्का शर्मा
पिता (Father ) स्वर्गी प्रेम कोहली
माता (Mother ) सरोज कोहली
भाई (Brother ) विकास
बहन (Sister ) भावना
भूमिका बल्लेबाज (Batting Style) राइट हैंड बैट
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style) राइट-आर्म मीडियम

विराट कोहली इंस्टाग्रामआईडी  ( Virat Kohli Instagram) इंस्टाग्रामआईडी 

विराट कोहली फोल्लोवेर्स ( Virat  kohli instagram Followers) – 88. 7 m

विराट कोहली  फोल्लोविंग ( Virat  kohli instagram Following) -198

विराट कोहली पोस्ट  ( Virat  kohli instagram Posts) – 1109

जीवन परिचय |Virat Kohli Biography |

विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था | उनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता जी का नाम सरोज कोहली है | इनको  एक बड़े भाई हैं और एक बड़ी बहन जिनका नाम विकास और भावना है |

विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था जब यह 3 वर्ष के हुए उसी समय से को क्रिकेट में रुचि आने लगी | विराट कोहली के माता और पिता बताते हैं कि घर में कपड़े धोने वाले थापी  से ही उन्होंने पहले खेलना स्टार्ट किया |

बचपन में विराट कोहली अपने पिताजी को बोलते थे कि  मैं बैटिंग करता हूं आप बॉल डालो |  यह अपने पिताजी के साथ क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते थे|  क्रिकेट के प्रति विराट कोहली का यह रूचि देखते पिताजी ने अपने पड़ोसियों और परिवार के सुझाव पर विराट कोहली को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दिया |

विराट कोहली जब 9 वर्ष की आयु के थे उसी समय उन्होंने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में शामिल हो गए |

विराट कोहली  के क्रिकेट के प्रति  रुचि देखकर इनके पिता के नए पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कराया  जिससे विराट कोहली को व्यवसायिक क्रिकेट में सफलता प्राप्त हो सके |

यहां पर विराट कोहली के सबसे पहले गुरु राजीव कुमार शर्मा  जिसे विराट को क्रिकेट सीखने को मिला | जब विराट कोहली नौवीं कक्षा में पहुंचे तब उनका एडमिशन सेवियर कान्वेंट में कराया गया जिससे कि विराट को क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके| खेल के साथ-साथ विराट पढ़ाई में भी  बहुत अच्छे थे |

जैसे ही विजय मर्चेंट ट्रॉफी का नया साल प्रारंभ हुआ विराट कोहली सुर्खियों में आ गए  | क्योंकि इस साल का  विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विराट कोहली ने तहलका मचा कर रख दिया था|  पूरी सीरीज में ७ मैच में 750 से भी ज्यादा रन बनाकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में तहलका मचा दिया था | इस टूर्नामेंट में 84.11 की औसत से रन बनाए और इनमें दो बेहतरीन शतक भी शामिल थे |

क्रिकेट में विराट कोहली दिन प्रतिदिन कठोर मेहनत और परिश्रम से सफलताएं अर्जित करते रहे |  सबसे पहले वर्ष 2004 के अंत तक उन्होंने अंडर-17 दिल्ली क्रिकेट टीम के सदस्य बन गए उस समय उनको विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलना था | यह मौका विराट की जीवन को बदलने वाला मौका था क्योंकि यहां पर विराट ने चार मैच खेले और इनमें उन्होंने 450 से भी ज्यादा रन बनाएं उन्होंने एक मैच में तो 251 रन की नाबाद पारी खेली|

विराट कोहली की शिक्षा |Virat Kohli Education |

विराट कोहली 12 तक ही पढ़े, क्यों की विराट को क्रिकेट खेलने के बाद पढाई का मौका नहीं मिलता था  |

विराट कोहली का पहला विदेशी दौरा| Virat Kohli debut|

साल 2006 विराट कोहली के लिए एक सौगात के रूप में सामने आया |  विराट कोहली को अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड जाने का मौका मिला | जहां पर विराट कोहली को एकदिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिला|  इस मौके का विराट कोहली ने भरपूर फायदा उठाया और तीन एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाए|  वहीं टेस्ट मैचों में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाए|

विराट कोहली का यह दौरा उनके लिए अच्छा रहा जिसमें भारतीय टीम दोनों सीरीज जीतकर लौटा था | विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 टीम के साथ खेलने का मौका मिला |  विराट कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन रहा विराट कोहली की क्षमता और प्रतिभाको देखते हुए विराट कोहली को अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्थाई खिलाड़ी के रूप में  स्थान प्राप्त हो गया|

विराट कोहली मध्यम क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं |   विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं|  यह वर्तमान समय भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान के रूप में स्थान प्राप्त है और साथ ही साथ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान भी हैं |  विराट कोहली वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी के लिए खेला है|

कोहली को  2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण का पहला मौका मिला |  एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण विराट कोहली को वर्ष 2011 में अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला |  साल 2011 विराट कोहली  के लिए बहुत ही अच्छा रहा विराट कोहली 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय  टीम का हिस्सा भी थे| विराट कोहली को 2013 को आईसीसी वनडे प्लेयर का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ |

विराट कोहली की सफलता में उनके पिता और उनके परिवार का अहम योगदान है 18 दिसंबर 2006 को उनके पिता की लम्बी बीमारी  के कारण ब्रेन स्ट्रोक  की वजह से मृत्यु हो गई|  विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन और इनके पिता के मृत्यु के बाद का समय विराट कोहली के लिए बहुत ही कष्ट दायक रहा |  विराट कोहली कहते हैं पिता के मृत्यु के बाद पारिवारिक स्थिति थोड़ी ख़राब थी | जिसके कारण उन्हें किराए के मकान में भी रहना पड़ा  और उन्हें लगभग सभी प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा  | इसके बावजूद विराट कोहली इन सब समस्याओं से जूझते हुए अपने निश्चित गोल को अपने मन में लेकर आगे बढ़े और आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है और आगे भी करते रहेंगे |

Virat kohli anushka sharma images
Virat Kohli Anushka Sharma Images

व्यक्तिगत जीवन ( विराट कोहली और अनुष्का शर्मा )|Personal life ( Virat Kohli and Anushka Sharma)|

भारत की सबसे मशहूर जोड़ियों में विराट और अनुष्का का नाम भी शामिल है | विराट और अनुष्का ने साल 2017 में 11 दिसंबर को इटली में शादी कर ली और अपने प्यार को नया आयाम दिया |

साल 2013 में विराट और अनुष्का एक शैंपू प्रोडक्ट ऐड के शूटिंग के दौरान मिले थे | यहीं से इन दोनों के बीच में बातचीत का सिलसिला प्रारंभ हुआ और उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे , और देखते ही देखते विराट और अनुष्का की जोड़ी फिल्मी जगत और भारतीय मीडिया में सुर्खियों के खजाने के रूप में सामने आए |  विराट और अनुष्का की जोड़ी काफी मशहूर जोड़ी  है वर्ष 2014 में इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर दी कि यह एक दूसरे को पसंद करते हैं और वर्ष 2017 में इन दोनों ने इटली भी शादी कर  ली|

अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को हुआ है या एक भारत की जाने-माने फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है| अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्मी दुनिया की शुरुआत रब ने बना दी जोड़ी से की थी | जो कि आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म थी|  इसके बाद अनुष्का शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मी दुनिया में अपना नया पहचान बनाती गई | एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल और एक फिल्म उद्योगपति भी हैं|

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चे की जन्म तारीख और नाम क्या है ? | What is the birth date and name of the child of  Virat Kohli and Anushka Sharma?|

11 जनवरी 2021 को विराट पिता बने और अनुष्का माँ बनी। इनके घर बेटी ने जन्म लिया है |

विराट कोहली की अनुमानित निवल संपत्ति ( Virat Kohli Approximate Net Worth )

 विराट की  शुद्ध संपत्ति आसानी से 1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक के करीब हो सकती है।

विराट कोहली का करियर  |Virat kohli Batting Career Summary|

  M Inn NO Runs HS Avg 100 200 50 4s 6s
ODI 251 242 39 12040 183 59.31 43 0 60 1130 125
T20I 84 79 21 2928 94 50.48 0 0 25 265 81
IPL 192 184 30 5878 113 38.17 5 0 39 503 201
Test 87 147 10 7318 254 53.42 27 7 23 820 22
virat Kohli
virat kohali

विराट कोहली एकदिवसीय शतक (Virat Kohli Century in ODI  ) – 43 एकदिवसीय शतक

विराट कोहली टेस्ट शतक  (Virat Kohli Test century)- 27 टेस्ट शतक

विराट कोहली T -20 शतक ( Virat Kohli T20 century)– अभी कोई शतक नहीं लगाया है

घरेलू  कैरियर |Domestic carrier|

विराट कोहली दिल्ली के अंडर 15 के लिए 2003 के पोलि उमरीगर ट्राफी में खेलें|  इस टूर्नामेंट में अपने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे 34.40 की औसत से 172  रन बनाए |

विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छे होने की वजह से  2003-04 के पोलि उमरीगर ट्राफी के कप्तान के रूप में नियुक्त कर दिया गया | जहां पर कप्तान के रूप में उन्होंने कुल 5 पारियों में 78 की औसत से 390 रन बनाए,जिनमें दो अर्धशतक और दो बेहतरीन और शतक भी शामिल थे|

2003-04 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली अंडर-17 के लिए इनका चुनाव हुआ | यहां पर उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है यहां पर इन्होंने चार मैचों की श्रृंखला में 117. 50  की औसत से कुल 470 रन बना डाले जिसमें दो शतक और एक नाबाद 251 रनों की लंबी पारी खेली |

2004-05 में  विराट कोहली का प्रदर्शन लगातार बढ़ता रहा और इस साल के विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विराट कोहली ने कुल सात मैच खेले और 84.11 की औसत से कुल 757 रन बना डाले जिनमें दो शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है|

फरवरी 2006 में दिल्ली के लिस्ट ए क्रिकेट खेलने की शुरुआत की लेकिन यहाँ पर लिस्ट ए क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का उनको मौका नहीं|

साल 2006 में  विराट को अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ यहां पर अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड जाने का मौका मिला | इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी थी | इस दौरे में विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 49 के औसत से रन बनाए थे|  टेस्ट मैचों में 105 की औसत से रन बनाए जिसके कारण भारत तीनो टेस्ट और वनडे मैचों की श्रृंखला जीत ली थी|

इनके खेल से मोहित होकर कोच लालचंद राजपूत ने अंडर-19 क्रिकेट टीम का परमानेंट सदस्य बना लिया और पाकिस्तान के साथ होने वाले मैचों के लिए विराट कोहली का स्थान पक्का हो गया |  यहां पर विराट कोहली ने टेस्ट मैच मैं 58 की औसत से रन बनाए और वनडे श्रृंखला में 41.66 की औसत से रन बनाए|

2006 में विराट अब 18 वर्ष के थे |  तब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया उनका पहला मैच  तमिलनाडु के खिलाफ था जिसने अपनी पहली पारी में केवल 10 रन बनाए |

दिसंबर 2006 में जब यह कर्नाटका के खिलाफ अपना रणजी मैच खेल रहे थे|  तभी इनको इनके पिताजी के निधन के बारे में सूचना प्राप्त हुआ परंतु उस समय यह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 90 रन की पारी खेलने के उपरांत अपने पिता के अंतिम यात्रा में शामिल हुए |  विराट क्रिकेट के प्रति अपनी निष्ठा और अपने परिवार के प्रति कर्तव्य की भावना को दर्शाता है |

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर|International cricket career|

वर्ष 2008 में विराट कोहली को श्रीलंका दौरे के लिए पहला एकदिवसीय मैच खेलने का मौका प्राप्त हुआ था |उस समय केवल यह 19 वर्ष के थे | उन्होंने अपने पहले मैच में केवल 12 रन ही बना पाए थे|  परंतु इसी सीरीज में चौथे मैच में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया था | जिससे भारत को यह श्रृंखला जीतने में एक अहम योगदान मिला था|

वर्ष 2011 क्रिकेट विश्व कप

2011 विश्व कप में  सुरेश रैना के जगह पर प्राथमिकता दी गई थी | इस सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 रन और युवराज के साथ 122 रनों की साझेदारी की थी |  गौतम गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए भारत को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच दिलाने में अहम भूमिका निभाई 2011 विश्व कप में 35.25 की औसत से 9 पारियों में 282 रन बनाए थे |

टेस्ट कैरियर की शुरुआत | Virat Kohli Test Debut|

वर्ष 2011 में जब सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आराम दिया था | उस समय एक नई टीम तैयार करके बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भेज दिया था | जिसमें विराट कोहली का भी नाम था , भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के यहां 1-0 श्रृंखला जरूर जीत ली थी परंतु टेस्ट मैच में विराट कोहली को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा विराट कोहली ने कुल 5 पारियां खेली जिसमें केवल 73 रन ही बना पाए|  वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने कुल 3 बार आउट किया था, जिससे विराट कोहली को काफी  संघर्ष करना पड़ा था |

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली| Virat Kohli as the Captain of the Indian Cricket Team|

विराट कोहली को सबसे पहले टेस्ट में कप्तानी करने का मौका 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के बीमार होने पर मिला था | कोहली ने यहां पर पहली बार टेस्ट टीम में कप्तानी की और कोहली ने यहां पर अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया|  एक कप्तान के तौर पर पहली पारी में शतक लगाने की सीरीज  में वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए |

महेंद्र सिंह धोनी कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया | वर्तमान समय में विराट कोहली को भारत के  तीनों प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया है जिसमें एकदिवसीय मैच टी-20 और टेस्ट तीनों प्रारूपों के कप्तान के रूप में जाना जाता है|

इन्हे भी पढ़े!
महात्मा गाँधी जीवन परिचय 

इंदिरा गाँधी जीवन परिचय 

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जीवन परिचय
स्वामी विवेकानन्द जीवन परिचय 
लाल बहादुर शास्त्री