when army day is celebrated | सेना दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

Who was K M Cariappa?

15 जनवरी भारतीय थल सेना दिवस ( Army Day ) के रूप में मनाया जाता है | हर वर्ष 15 जनवरी को ही थल सेना दिवस  (Army Day) मनाया जाता है  

फील्ड मार्शल  के एम करिअप्पा ने 15 जनवरी 1949 में स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर इन चीफ के रूप में पद ग्रहण किया था | 

सेना दिवस (Army Day) के विशेष अवसर पर पूरा देश थल सेना के अदम्य साहस, वीरता , कुर्बानी ,शौर्य की दास्ताँ बयान करता है | उनके बलिदान को  याद करते हैं | उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं | 

भारतीय सेना का गठन सबसे पहले  1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा कोलकाता में किया गया था

A

A

उस समय भारतीय सेना को ब्रिटिश इंडियन आर्मी के रूप में जाना जाता था

भारतीय सेना की स्थापना 1 अप्रैल 1895 को अंग्रेजों द्वारा की गई थी | भारतीय सेना की स्थापना ब्रिटिश के द्वारा 1 अप्रैल को की गई थी | परंतु भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है |

when army day is celebrated

 15 जनवरी को ही फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा जी को भारतीय सेना का पहला कमांडर इन चीफ का पद मिला था

के एम करिअप्पा का जन्म 1899 में कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था | जब यह केवल मात्र 20 वर्ष के थे | उसी समय उन्होंने ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू कर दी थी |

15 जनवरी 1949 को इन्हें भारतीय सेना का पहला कमांडर इन चीफ के रूप में जाना जाता है

15 जनवरी 1949 को इन्हें भारतीय सेना का पहला कमांडर इन चीफ के रूप में जाना जाता है,

के एम करिअप्पा जी ने 1953 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे |

के एम करिअप्पा