संघ व संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. 

कौन है भजन लाल शर्मा 

भजनलाल शर्मा का मूल गांव भरतपुर जिले का अटारी है. जो कि नदबई तहसील में स्थित है. भजनलाल की उम्र 54 वर्ष हैं . 

इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया. भजन लाल शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर है. वो ब्राह्मण समाज से आते हैं.  

भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं. बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया.  

राजस्थान में सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर ने नाम के एलान के साथ ही राजस्थान में चुनाव नतीजों के बाद से जारी पॉलिटिकल सस्पेंस पर पूरी तरह से विराम लग गया 

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि भजन लाल शर्मा का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था. 

रेस में कई बड़े नामों की गिनती हो रही थी लेकिन जब बीजेपी ने भजन लाल शर्मा के नाम का एलान किया सभी चौंक गए.  

बीजेपी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए नाम के साथ सभी को चौंका डाला. ठीक उसी तरह राजस्थान में भी हुआ.