Top 16 + Meera Bai Bhajan Lyrics | मीराबाई का भजन

1.भजन – मैं तो अमर चुनड़ी ओढू लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

श्लोक –
मीरा जनमी मेड़ते
वा परणाई चित्तोड़,
राम भजन प्रताप सु,
वा शक्ल सृष्टि शिरमोड,
शक्ल सृष्टि शिरमोड,
जगत मे सहारा जानिये,
आगे हुई अनेक कई बाया कई रानी,
जीन की रीत सगराम कहे,
जाने में खोर |
तीन लोक चौदाह भवन में,
पोछ सके ना कोई,
ब्रह्मा विष्णु भी थक गया,
शंकर गया है छोड़ |

धरती माता ने वालो पेरु घाघरो,
मैं तो अमर चुनड़ी ओढू,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

चाँद सूरज म्हारे अंगडे लगाऊ,
में तो झरणा रो झांझर पेरु,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

नव लख तारा म्हारे अंगडे लगाऊ,
मैं तो जरणा रो झांझर पेरु,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

नव कोली नाग म्हारे चोटीया सजाऊ,
जद म्हारो माथो गुथाऊ,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

ग्यानी ध्यानी बगल में राखु,
हनुमान वालो कोकण पेरू,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

भार सन्देश में अदकर बांदु,
मैं डूंगरवाली डोडी में खेलु,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

दोई कर जोड़ एतो मीरो बाई बोले,
मैं तो गुण सावरिया रा गावु,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

धरती माता ने वालो पेरु घाघरो,
मैं तो अमर चुनड़ी ओढू,
मैं तो संतो रे भेली रेवू,
आधु पुरुष वाली चैली जी ||

Table of Contents

2.आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको लिरिक्स,Meera Bai Bhajan Lyrics

लागे वृन्दावन नीको,
आली मोहे लागे वृन्दावन नीको।
लागे वृन्दावन नीको,
आली मोहे लागे वृन्दावन नीको।
घर घर तुलसी ठाकुर सेवा,
दर्शन गोविन्द जी को,
आली मन लागे वृन्दावन नीको।
निर्मल नीर बहे जमुना को,
भोजन दूध दही को,
आली मन लागे वृन्दावन नीको।
रतन सिंघासन आप विराजे,
मुकुट धरो तुलसी को,
आली मन लागे वृन्दावन नीको।
कुंजन कुंजन फिरत राधिका,
शबद सुनत मुरली को,
आली मन लागे वृन्दावन नीको।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
भजन बिना नरभी को,
आली मन लागे वृन्दावन नीको।

 3.हे री मैं प्रेम दिवानी मेरा दर्द ना जाने कोई लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

हे री मैं तो प्रेमदिवानी मेरो दरद न जाणै कोय
दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोई॥

ना मैं जानू आरती वन्दन, ना पूजा की रीत
लिए री मैंने दो नैनो के दीपक लिए संजोये॥

घायल की गति घायल जाणै, जो कोई घायल होय
जौहरि की गति जौहरी जाणै की जिन जौहर होय॥

सूली ऊपर सेज हमारी, सोवण किस बिध होय
गगन मंडल पर सेज पिया की, मिलणा किस बिध होय॥

दरद की मारी बनबन डोलूं बैद मिल्या नहिं कोय
मीरा की प्रभु पीर मिटेगी जद बैद सांवरिया होय॥

हे री मैं तो प्रेमदिवानी मेरो दरद न जाणै कोय
दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोई॥

4. सांवरा म्हारी प्रीत निभाज्यो जी लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

सांवरा म्हारी प्रीत निभाज्यो जी,
म्हारी प्रीत निभाज्यो जी ॥

थे छो म्हारा गुण रा सागर,
अवगुण म्हारो मति ध्याजो जी,
लोकन धीजै मन न पतीजै,
मुखडारा सबद सुणाज्यो जी,
साँवरा म्हारी प्रीत निभाज्यो जी,
म्हारी प्रीत निभाज्यो जी ॥

दासी थारी जनम जनम री,
म्हारे आंगणा रमता आज्यो जी,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
बेड़ो पार लगाज्यो जी,
साँवरा म्हारी प्रीत निभाज्यो जी,
म्हारी प्रीत निभाज्यो जी ॥

सांवरा म्हारी प्रीत निभाज्यो जी,
म्हारी प्रीत निभाज्यो जी ॥

5. आइज्यो म्हारे देस बंसीवाला लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

आइज्यो म्हारे देस, बंसीवाला,
आइज्यो म्हारे देस,
बंसीवाला आजो म्हारे देश,
थारी सांवरी सूरत व्हालो वेश.

आउं आउं कर गया सांवरा, कर गया कोल अनेक,
गिनत-गिनत घस गई, म्हारी आंगळियांरी रेख,
आइज्यो म्हारे देस, बंसीवाला,
आइज्यो म्हारे देस,
बंसीवाला आजो म्हारे देश,
थारी सांवरी सूरत व्हालो वेश,

मैं बैरागन आदिकी जी थांरे, म्हारे कदको सनेस,
बिन पाणी, बिन साबुन, सांवरा होई गई धोई सफेद,
आइज्यो म्हारे देस, बंसीवाला,
आइज्यो म्हारे देस,
बंसीवाला आजो म्हारे देश,
थारी सांवरी सूरत व्हालो वेश,

जोगण होई जंगल सब हेरुं, तेरा नाम न पाया भेस.
तेरी सूरत के कारणे, म्हें धर लिया भगवा वेश,
आइज्यो म्हारे देस, बंसीवाला,
आइज्यो म्हारे देस,
बंसीवाला आजो म्हारे देश,
थारी सांवरी सूरत व्हालो वेश,

मोर-मगुट पीतांबर सोहै, घूंघरवाळा केश,
मीरां के प्रभु गिरिधर मिलियां, दूनो बढै सनेस,
आइज्यो म्हारे देस, बंसीवाला,
आइज्यो म्हारे देस,
बंसीवाला आजो म्हारे देश,
थारी सांवरी सूरत व्हालो वेश,

6. मैं गिरधर के घर जाऊं लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

मैं तो गिरधर के घर जाऊँ ।
गिरधर म्हाँरो साँचो प्रीतम, देखत रूप लुभाऊँ ॥

रैण पड़ै तब ही उठि जाऊँ, भोर भये उठि आऊँ ।
रैण दिना वाके संग खेलूं, ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊँ ॥

जो पहिरावै सोई पहिरूँ, जो दे सोई खाऊँ ।
मेरी उनकी प्रीत पुराणी, उण बिन पल न रहाऊँ ॥

जहाँ बैठावे तितही बैठूं, बेचै तो बिक जाऊँ ।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर, बार बार बलि जाऊँ ॥

7. काहें तेरी अखियों में पानी लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

दोहा:
जोगनिया का भेष बनाके,
तुम्हे पुकारूँ मोहन,
रख लो लाज मेरी कान्हा,
बन गई तेरी जोगन ।
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥

हँस के तू पीले विष का प्याला,
हँस के तू पीले विष का प्याला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तेरे तन की ना होगी हानि ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥

सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥

प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
झुक जाए अभिमानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥

काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥

8. श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया ।

ऐसी रंग दे, के रंग नहीं छुटे ।
धोभिया धोये चाहे सारी उमरिया ॥

लाल ना रंगाऊं मैं, हरी ना रंगाऊ ।
अपने ही रंग में रंग दे चुनरिया ॥

बिना रंगाये मैं तो घर नाही जाउंगी ।
बीत ही जाए चाहे सारी उमरिया ॥

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर ।
प्रभु चरनन ने लागी नजरिया ॥

9. पायो जी मैंने राम रतन धन पायो लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

वस्तु अमोलिक दी मेरे सतगुरु ।
कृपा कर अपनायो ॥

जन्म जन्म की पूंजी पाई ।
जग में सबी खुमायो ॥

खर्च ना खूटे, चोर ना लूटे ।
दिन दिन बढ़त सवायो ॥

सत की नाव खेवटिया सतगुरु ।
भवसागर तरवयो ॥

मीरा के प्रभु गिरिधर नगर ।
हर्ष हर्ष जस गायो ॥

10. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे ।
बेकार वो मुख है जो व्यर्थ बातों में,
मुख है वो जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ॥

हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की,
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे ।
मर के भी अमर नाम है उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे ॥

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

महलों में पली, बन के जोगन चली ।
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ॥

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ।
बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी ।
दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

11. मिन्दर री खिड़की तू तो खोल मीराबाई लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

मिन्दर री खिड़की तू तो खोल मीराबाई,
मिन्दर री खिड़की तू तों खोल,
राणो आयो है दर्शन करवाने ओ जी,
अरे राणो आयो है दर्शन करवाने ओ जी ॥

अरे नही है नुगरा रो अटे काम राणा,
नही है नुगरा रो अटे काम,
नुगरा मिनका ने दर्शन कोनी मिले ओ जी,
अरे नुगरा मिनका ने दर्शन कोनी मिले ओ जी ॥

अरे कुण तो धरीया है माथे हाथ,
मीराबाई कुण तो धरीया है माथे हाथ,
किनरा थे कंठी डोरा बांधीया ओ जी,
अरे किनरा थे कंठी डोरा बांधीया ओ जी ॥

अरे रविदास धरीया माथे हाथ राणा,
रविदास धरीया माथे हाथ,
डोरा कंठी वेतो बांधीया ओ जी,
अरे कंठी डोरा वेतो बांधीया ओ जी ॥

अरे ओची है जमारा वाली जात मीराबाई,
ओची है जमारा वाली जात,
मुआ ढोरो रा काटे चामडा ओ जी,
अरे मुआ ढोरो रा काटे चामडा ओ जी ॥

अरे कोनी मारे ऊंच नीच रो काम राणा,
कोनी मारे जात पात रो काम,
बोना देखेने गुरूसा कर दिया ओ जी,
अरे बोना देखेने गुरूसा कर दिया ओ जी ॥

अरे नेनी रे थकी मे भजीया राम मीराबाई,
नेनी थकी मे भजीया राम,
थोडो परचो माने बतावनो ओ जी,
अरे थोडो परचो तो माने बतावनो ओ जी ॥

अरे छोटी उमर मे भजीया श्याम,
मीराबाई छोटी उमर मे भजीया श्याम,
थोडो रामय्या ने हेलो मार जो ओ जी,
अरे थोडो रामय्या ने हेलो मार जो ओ जी ॥

आतो लेली लेली कंठी माला हाथ मीराबाई,
लेली लेली कंठी माला हाथ,
अरे हवले सावरिया ने हेलो मारीयो ओ जी,
अरे हवले अरे ने हेलो मारीयो ओ जी ॥

ओ हो धडा धड इन्द्र गाजे रेण राणा,
धडा धड इन्द्र गाजे रेण,
मेवुडो बरसे रे मुसलाधार मे ओ जी,
अरे मेवुडो बरसे रे मुसलाधार मे ओ जी ॥

अरे कोनी भगती कायर वालो काम राणा,
कोनी भगती कायर वालो काम,
शूरा पूरा री भगती खेलनी ओ जी,
अरे शूरा पूरा री भगती खेलनी ओ जी ॥

मिन्दर री खिड़की तू तो खोल मीराबाई,
मिन्दर री खिड़की तू तों खोल,
राणो आयो है दर्शन करवाने ओ जी,
अरे राणो आयो है दर्शन करवाने ओ जी ॥

12. एक जोगण मीराबाई थी लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

मन्नै लादे केसरी बाणा माँ,
मन्नै जोगी के संग जाना माँ,
पहर खड़ाऊ नाचूंगी,
ऐसी रोगण मैं हो गई,
एक जोगण मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई ॥

चाहे सूली सेज चढ़ा दो मां,
चाहे विष का प्याला प्यादो मां,
मेरे जोगी की फटकार लगी,
उस जोगी त मिलवादो मां ।

हंसना मन्नै सिखादो मां
हंसना मन्नै सिखादो मां,
दुख भोगण मैं हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई ॥

मन्नै मंदिर मस्जिद छान लिए,
घणी घूमी गुरुद्वारा म,
मन्नै इसी बावली कर राखी,
मन्नै मां दिख स सारा म,
मंगती बण क मांगू सू ।

ऐसी जोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई ॥

मेरी सखी सहेली पूछ तो,
फक्कड़ मरजाना बता दियो,
औरंगनगर के श्मशाना म,
मेरा ठिकाना बता दियो,
जोग स जोग न मिला दियो ।

संजोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई ॥

मन्नै लादे केसरी बाणा माँ,
मन्नै जोगी के संग जाना माँ,
पहर खड़ाऊ नाचूंगी,
ऐसी रोगण मैं हो गई,
एक जोगण मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई ॥

13. क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

राणा जी

क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

मोटे छोटे कपडे छोड़ो मीरा,
तुम पहनो साल दुशाल,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

तुलसी की माला छोड़ो मीरा,
तुम पहनो नवलख हार,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

साधु की संगत छोड़ो मीरा,
नही तो कुल को लग जाए दाग,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

मीरा जी

मोटे छोटे कपडे नही छोडू राणा,
यही तो हमारो सुहाग,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

तुलसी की माला नही छोडू राणा,
यही तो हमारो श्रृंगार,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

साधु की संगत नही छोड़ु राणा,
यही तो हमारो परिवार,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

नन्द बाबा है ससुर हमारे,
जेठ दाऊ जी दयाल,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

मात यशोदा है सास हमारी,
देवर सारे ग्वाल,
मीरा तेरा क्या लागे,
और पति बिहारी लाल,
मीरा तेरा क्या लागे,
क्या लागे गोपाल, मीरा तेरा क्या लागे ॥

 

14. माई म्हारो सुपनामा परनेया रे दीनानाथ लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

माई म्हारो सुपनामा,
परनेया रे दीनानाथ

छप्पन कोटा जणा पधारया,
दुल्हो श्री बृजनाथ
सुपना मा तोरण बंध्या री,
सुपनामा गहया हाथ

सुपनामा म्हारे परण गया,
पाया अचल सुहाग
मीरा रो गिरिधर मिलिया री,
पूरब जनम रो भाग्य

15. एक राधा एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

एक राधा एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी

राधा ने मधुबन में ढूँढा, मीरा ने मन में पाया
राधा जिसे खो बैठी वो गोविन्द मीरा हाथ बिक आया
एक मुरली एक पायल, एक पगली एक घायल
अंतर क्या दोनों की प्रीत में बोलो
एक सूरत लुभानी एक मूरत लुभानी
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर, राधा के मनमोहन
राधा नित श्रृंगार करे, और मीरा बन गयी जोगन
एक रानी एक दासी, दोनों हरी प्रेम की प्यासी
अंतर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो
एक जीत न मानी एक हार ने मानी
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी

16. चाँदी की दिवार को तोड़ा मीरा ने घर छोड़ दिया लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

चाँदी की दिवार को तोड़ा,
मीरा ने घर छोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

नाचे गावे मीरा बाई,
लेकर कर में इकतारा,
पाँव में घुंघरू गले में माला,
भेष जोगनिया का धारा,
राणा कुल की आन बान को,
राणा कुल की आन बान को,
मीरा जी ने तोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

सास कहे कुलनाशी मीरा,
लगे गले में फासी है,
कैसे जीना होगा मेरा,
जग करता यूँ हाँसी है,
मन के पिया की बनी ये जोगनिया,
मन के पिया की बनी ये जोगनिया,
तन के पिया को छोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

सर्प टिपारा भेज्यो राणा,
हार मौत के शुलों का,
हंस कर मीरा ने पहना,
हार बन गया फूलों का,
प्रेम दीवानी मीरा देखो,
श्याम दीवानी मीरा देखो,
मोह का बंधन तोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने.
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

पी गई मीराबाई देखो,
राणा का विष का प्याला,
कौन बिगाड़ सके है उनको,
जिसका गिरधर रखवाला,
गिरधर के रंग में दासी ने,
गिरधर के रंग में दासी ने,
जग से नाता तोड़ लिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

श्याम शरण में जो कोई जाते,
श्याम के वो बन जाते है
भक्त दयालु भजन भाव में,
मीरा के गुण गाते है,
भव सागर से तर गई मीरा,
भव सागर से तर गई मीरा,
जग सु बंधन तोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

चाँदी की दिवार को तोड़ा,
मीरा ने घर छोड़ दिया,
एक राजा की राणी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया,
एक धनवान की बेटी ने,
गिरधर से नाता जोड़ लिया ॥

17. मीरा दीवानी हो गयी रे मीरा दीवानी हो गयी लिरिक्स, Meera Bai Bhajan Lyrics

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥
शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो…
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी,
रंग के श्याम रंग में चुनर मीरा जी ने ओडी ।
लोक लाज की नहीं खबरिया, हो ओ ओ…
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

इस दुनिया से प्रीत तोड़के श्यामल रंग चढ़ाया,
साथ सभी का छोड़ दिया और गिरिधर गिरिधर गाया ।
वो तो ऐसी भाई बावरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

पैरों में वो घुँघरू बाँध के नाचे झूमे गाए,
भई विहरनी श्याम विरहा और ना कोई है भाए ।
वृन्दावन की गयी डगरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

लगन लगी तेरे दरश की और ना कोई भाए,
गली गली तोहे ढूंढती ढोले कही ना फिर वो पाए ।
तेरे दर पे बीती उमरिया, हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी…

 

 

Leave a Comment