Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

Table of Contents

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

1. एक आस तुम्हारी है लिरिक्स

एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है,
अब तेरे सिवा बाबा,
कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है ॥

फूलों में महक तुमसे,
तारों में चमक तुमसे,
मेरे बाबा…..,
”इतना बता दो कहा तुम नहीं हो,
ये सब को पता है की तुम हर कहीं हो,
अगर तुम ना होते तो दुनिया ना होती,
अँधेरा मिटाती है तेरी ही ज्योति,
अँधेरा मिटाती है तेरी ही ज्योति।”

फूलों में महक तुमसे,
तारों में चमक तुमसे
बर्फो में शीतलता,
अग्नि में धधक तुमसे,
अग्नि में धधक तुमसे,

जिस ओर नज़र डालू,
तेरा ही नजारा है,
अब तेरे सिवा बाबा,
कहो कौन हमारा है।
एक आस तुम्हारी हैं,
विश्वास तुम्हारा है ॥

मझधार में नैया है,
मजबूर खिवैया है,
कन्हैया………………
”विश्वास मेरा ये टूटे ना प्यारे,
तुम्हीको लगानी है नैया किनारे,
चले आओ ढूंढो ना कोई बहाना
सोचो जरा है ये रिश्ता पुराना,
सोचो जरा है ये रिश्ता पुराना।“

मझधार में नैया है,
मजबूर खिवैया है,
नैया का खिवैया तो,
अब तू ही कन्हैया है,
अब तू ही कन्हैया है,

भव पार लगा बाबा,
मझधार किनारा है,
अब तेरे सिवा बाबा,
कहो कौन हमारा है।
एक आस तुम्हारी हैं,
विश्वास तुम्हारा है ॥

इस तन में रमे हो तुम,
इस मन में रमे हो तुम,
ऐ मेरे बाबा……
“तुझसे जुडी है मेरी हर कहानी,
तुम्ही दे रहे हो मुझे दाना पानी,
ये अहसान तेरा मैं कैसे चुकाऊं,
दिया है जो तूने मैं ना भूल पाऊं,
दिया है जो तूने मैं ना भूल पाऊं।“

इस तन में रमे हो तुम,
इस मन में रमे हो तुम,
मैं तुमको कहा ढूँढूँ,
इस दिल में बसे हो तुम,
इस दिल में बसे हो तुम,

घनश्याम दरस दे दो,
कोई ना हमारा है,
अब तेरे सिवा बाबा,
कहो कौन हमारा है ।
एक आस तुम्हारी हैं,
विश्वास तुम्हारा है ॥

एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है,
अब तेरे सिवा बाबा,
कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

2. मेरी लाज रखना लिरिक्स

मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

तू है दाता और मैं हूँ भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे करम से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊँ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

3. नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ लिरिक्स

नैया है मझधार श्याम इसे,
पार लगा जाओ,
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ प्रभु,
लीले चढ़ के आ जाओ ॥

नैया मेरी डूब रही है,
केवट बैठा है चुपचाप,
मेरी बर्बादी की लीला,
कैसे देख रहे हो आप,
क्यों करते इंकार,
मुझे यह भेद बता जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥

तूफानों से लड़ते-लड़ते,
हार गया है दास तेरा,
तुझपर दारमदार प्रभु अब,
टूटे ना विश्वास मेरा,
संभालो पतवार,
भँवर से इसे बचा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥

बीच भँवर में दूजा केवट,
श्याम कहां से लाऊं मैं,
तुझ बिन रक्षा हो नहीं सकती,
कितना भी चिल्लाऊं मैं,
तेरा ही आधार,
प्रभु मोहे धीर बंधा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥

दीनदयालु नाम तुम्हारा,
नाम की लाज रखो सरकार,
थोड़ी सी अगर किरपा करो तो,
हो जाएगा बेड़ा पार,
‘बिनू’ है लाचार,
प्यार अपना बरसा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥

नैया है मझधार श्याम इसे,
पार लगा जाओ,
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ प्रभु,
लीले चढ़ के आ जाओ ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

4. सांवरा जब मेरे साथ है लिरिक्स

सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।
इसके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी यह औकात है ॥
छाये काली घटाए तो क्या,
इसकी छतरी के नीचे हूँ मैं ।
आगे आगे यह चलता मेरे,
मेरे मालिक के पीछे हम मैं ।
इसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥

इसकी महिमा का वर्णन करू,
मेरी वाणी में वो दम नहीं ।
जब से इसका सहारा मिला
फिर सताए कोई गम नहीं ।
बाबा करता करामत है
हमको डरने की क्या बात है ॥

क्यों मैं भटकू यहाँ से वहां
इसके चरणों में है बैठना ।
झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी,
कहना से है रिश्ता बना ।
ये करता मुलाकात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥

जहां आनद की लगती झड़ी,
ऐसी महफ़िल सजता है ये ।
‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,
ऐसे जलवे दिखता है ये ।
दिल चुराने में विख्यात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

5. बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है लिरिक्स

बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

सब कुछ पाया मैंने,
तुमसे मेरे श्याम धणी,
रहे किरपा तेरी बाबा,
हम पर यूँ बहुत घणी,
बिन तेरी किरपा बाबा,
हमें कुछ ना गवारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

जब कोई ना था मेरा,
तुझको पाया मैंने,
कितने ही तूफानों के,
मुँह मोड़ दिये तूने,
मैं गर्व से कहता हूँ,
बाबा श्याम हमारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

तू जबसे मिला मुझको,
आसान हुआ जीवन,
जीने का मजा आया,
दुःख भूल गया भगवन,
तू ही आधार मेरा,
और तू ही सहारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

मैं कुछ नहीं दे सकता,
तुझे श्याम प्रभु मेरे,
तेरा नाम जो लेता हूँ,
सम्भ नहीं बिन तेरे,
तुझसे ही ये सांसे है,
सांसो से तू प्यारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

6. क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है लिरिक्स

क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

जब जब मुझको,
पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझपर,
किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना,
हरदम ये मुझपर अपना,
प्यार लुटाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

दुःख के बादल,
जब जब मंडराते,
श्याम नाम लेते ही,
छट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नजर भी ना आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले,
श्याम आता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

मेरे मन में आता,
जो भी ख्याल,
श्याम व्यवस्था करता है तत्काल,
हरपल मुझको ये ही रहा संभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
वो मिल जाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

श्याम भरोसे मैं,
निश्चिन्त हूँ,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूँ,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूँ,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूँ,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
लाढ़ लढ़ाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

7. सांवरे इतना तो कह दे लिरिक्स

सांवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें,
आपके होते कन्हैया,
दास क्यूँ दुखड़े सहें,
सांवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

साँवरे मेरी तो केवल,
आपसे पहचान है,
लेना देना आपही से,
बस यही मुझे ज्ञान है,
आपने आँखें चुराई,
समझो फिर तो लूट गए।
साँवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

जानकर अनजान बैठे,
क्यूँ हमारे हाल पर,
आप तो ऐसे नहीं थे,
रूठे तो किस बात पर,
बेबसी ने सुध भुलाई,
दुखड़ो से बोझिल हुए।
साँवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

गर हुई गलती कन्हैया,
माफ़ कर मेरी खता,
ज़िन्दगी में दुःख बहुत है,
तू तो हमको ना सता,
बिन मेहर होगी बसर ना,
ज़िन्दगी कैसे जिये ।
साँवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

गर हँसा हम पर जमाना,
कैसे तू बच पाएगा,
भक्त और भगवान का,
इतिहास लिखा जाएगा,
‘नन्दू’ कर कृपा दयालु,
आकर दामन थामले।
साँवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

सांवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें,
आपके होते कन्हैया,
दास क्यूँ दुखड़े सहें,
सांवरे इतना तो कह दे,
किससे जाकर हम कहें ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

8. प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया लिरिक्स

प्रेम तुमसे किया,
तो गलत क्या किया,
प्रेम तुमसें किया,
तो गलत क्या किया,
ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,
नाम है सांवरे ॥

लोग कहते है की,
मैं तो हूँ खुश नसीब,
श्याम प्रेमी हूँ मैं,
श्याम मेरे करीब,
दिल जो तुमको दिया,
तो गलत क्या किया,
दिल जो तुमको दिया,
तो गलत क्या किया,
ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,
नाम है सांवरे ॥

प्रेम में हार का,
भी अलग है मजा,
कोई समझे ख़ुशी,
कोई समझे सजा,
चैन भी खो दिया,
तो गलत क्या किया,
चैन भी खो दिया,
तो गलत क्या किया,
ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,
नाम है सांवरे ॥

है भरोसा मुझे,
श्याम आएँगे जरूर,
प्यार अपना ‘मोहित’
वो लुटाएंगे जरूर,
ये भरोसा किया,
तो गलत क्या किया,
ये भरोसा किया,
तो गलत क्या किया,
ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,
नाम है सांवरे ॥

प्रेम तुमसे किया,
तो गलत क्या किया,
प्रेम तुमसें किया,
तो गलत क्या किया,
ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,
नाम है सांवरे ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

9. हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा लिरिक्स

हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

लाख चाहू मगर,
बात बनती नहीं, क्या करूँ,
नाव भटके मेरी,
पार लगती नहीं, क्या करूँ,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

आओ श्याम आओ श्याम
आओ श्याम आओ श्याम,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

कोई सुनता नहीं,
मैं सुनाऊ किसे, ये बता,
कोई सुनता नहीं,
सुनाऊ किसे, ये बता,
दर्द दिल का भला,
मैं दिखाऊ किसे, ये बता,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर बंधा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

है भरोसा तेरा,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
तेरे चरणों में है,
अब गुजारा मेरा, साँवरे,
गंभीर ईक बार,
आजा लीले पे सवार,
हो मेरे श्याम ईक बार,
आजा लीले पे सवार
आके मोर छड़ी लगाजा
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ॥

Top 10 Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स

10. डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे लिरिक्स

(सेठ डाकिया से )
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजे,
श्याम ने जायत कह दीजे,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे ॥

(डाकिया सेठ से )
कुण से गाँव थारो श्याम बस्यो है,
इतनो म्हाने बता दे, सेवक रे….
गर तेरे पास है कोई निशानी,
म्हाने तू दिखला दे,
कईया जानूंगा पिचान,
मैं हूँ छोरो अनजान,
कईया श्याम स्यु होसी मिलन,
डाकिया जा रे ॥

(सेठ डाकिया से)
खाटू में है श्याम जी को मंदिर,
शिखर ध्वजा लहरावे, डाकिया ओ,,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे,
सेवक चंवर ढुलावे,
वांके नौबत बाजे द्वार,
गूंजे हरदम जय जयकार,
सजधज बैठ्यो है श्याम सजन,
डाकिया जा रे ॥

पहुंच गयो दरबार श्याम के,
बोलण लागो संदेसो, बाबा ओ,,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानो,
कुछ ना रह्यो अंदेशो,
आंखड़ल्या सु बरसी धार,
जईया सावण की फुहार,
देख सांवरिया बोल्यो यो वचन,
डाकिया जा रे ॥

( बाबा डाकिया से)
कह दीजे तू जाए सेवक ने,
तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,,
सबकी आस पुराऊँ हूँ तो,
तू कईया रह पासी,
तेरी सारी जाणु बात,
पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानि कदम,
डाकिया जा रे ॥

चिठ्ठी आई है आई है,
चिठ्ठी आई है,
चिठ्ठी आई है खाटू से,
चिठ्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद,
मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,
चिठ्ठी आई है आई है,
चिठ्ठी आई है ॥

(डाकिया सेठ से)
सुण संदेसो सांवरिये को,
मनड़ो घणो हर्षायो, बाबा ओ,,
बंध गया पाँव में घुंघरिया सा,
मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार,
हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है ‘कमल-किशन’,
डाकिया जा रे ॥

डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजे,
श्याम ने जायत कह दीजे,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे ॥

READ  MORE Lyrics…!

Leave a Comment